Breaking News
Oplus_0

अभी जेल में ही रहेंगे प्रणव सिंह चैंपियन, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर गोलीबारी करने के आरोपित पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को अभी 14 दिनों तक और जेल में रहना पड़ेगा। कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है।

प्रणव सिंह चैंपियन फिलहाल हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती हैं। तबीयत खराब होने के कारण 20 फरवरी को प्रणव सिंह चैंपियन कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि 20 फरवरी को हरिद्वार कोर्ट में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पेशी होनी थी। इस सुनवाई में उनकी हिरासत को लेकर फैसला होना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी शाम को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट की और उनके कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने चैंपियन को उसी दिन 26 जनवरी को देहरादून से गिरफ्तार किया था।

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
05:30