Breaking News

Uttarakhand: शोपियां बम धमाके में उत्तराखंड का लाल शहीद, सीएम ने जताया शोक

डेस्क। उत्तराखंड का एक और लाल देश सेवा करते हुए शहीद हो गया। शोपियां में बीते दिन हुए बम धमाके में टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के पांडोली गांव निवासी प्रवीण सिंह शहीद हो गए है। इस दुखद खबर के बाद शहीद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

बलिदानी प्रवीण का पार्थिव शरीर को आज शुक्रवार को सेना के जरिए शाम 5 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया जाएगा और कल शनिवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सैनिक प्रवीण सिंह(30) 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका 6 साल का बेटा है। वह देहरादून के बंजारावाला का रहने वाला है। शहीद के पिता भी पूर्व फौजी हैं।

वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान प्रवीण सिंह की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है।

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
04:55