Breaking News
suicide

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): सरकारी कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

अल्मोड़ा: जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक पीडब्ल्यूडी विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक मदन सिंह रावत, फाइल फोटो

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण खंड विभाग रानीखेत डिविजन के भिकियासैंण में तैनात मदन सिंह रावत पुत्र चन्दन सिंह रावत (35 वर्ष) निवासी ग्राम खैरुड़ी कनोली विकास खंड ताड़ीखेत वार्ड न. 2 किनारी बाजार, भिकियासैंण में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहता था।

पुलिस से मुताबिक मदन अक्सर शराब का सेवन करता था। बीती शुक्रवार की रात वह नशे की हालत में कमरे में पहुंचा। जिससे उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हुई। बाद में वह बिना खाना खाए कमरे में सोने चले गया। जबकि बच्चे व पत्नी दूसरे कमरे में थे।

शनिवार यानि आज सुबह मदन काफी देर तक जब कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी पत्नी कमरे में गई। वहां मदन पंखे में लटका हुआ था। यह देख पत्नी के पैरो तले जमीन खिसक गई।

सूचना के बाद​ भिकियासैंण चौकी से पुलिस घटनास्थल पहुंची। एएसआई विजय रावत ने बताया कि पंचायतनाम के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये रानीखेत भेजा गया था। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक का इसी साल विभाग में प्रमोशन होना था। लेकिन इससे पहले मृतक ने फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। मृतक के दो छोटे बच्चे है। मदन की आकस्मिक मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी व बच्चे रो बिलख रहे है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

अल्मोड़ा की बेटी प्रियंका ने किया कमाल, सेना में बनीं नर्सिंग आफिसर

अल्मोड़ा। विकास खण्ड द्वाराहाट के सुदूर ग्राम पंचायत रतखाल की बेटी प्रियंका राणा ने भारतीय …

preload imagepreload image
19:50