Breaking News

Almora: शादी समारोह के बीच अचानक घास के लूठों में लगी भयंकर आग, मची अफरा तफरी

अल्मोड़ा। ​सोमेश्वर तहसील के एक गांव में शुक्रवार को शादी समारोह के माहौल के बीच अचानक एक आवासीय मकान के पीछे घास के लूठों में भयंकर आग लग गई। इस घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को आवासीय भवनों तक आने से रोक दिया गया लेकिन पशुओं के चारे के लिए रखे घास के 34 लूठें जलकर राख हो गए।

जानकारी के मुताबिक तहसील के ग्राम पंचायत मल्लाखोली निवासी ठाकुर सिंह के बेटे के शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अचानक घर के पीछे से धुंआ आता देख लोग मौके पर वहां पहुंचे तो घास के लूठों में भीषण आग लगी हुई थी। आग की लपटे एक के बाद एक घास के लूठों को अपनी चपेट में लेती जा रही थी और आग धीरे—धीरे आवासीय मकानों की ओर बढ़ने लगी थी।

 

स्थानीय निवासी रिटायर्ड बीडीओ गोविंद सिंह बोरा ने बताया कि बारात दूसरे गांव में गई थी। जिस कारण अधिकांश लोग बारात में गए हुए थे। किसी तरह वहां मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। अगर आग आवासीय भवनों तक पहुंचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि आग लगने से गोविन्द सिंह बोरा के 15 लूठे, ठाकुर सिंह बोरा के 12 तथा नंदन सिंह बोरा के 7 लूठे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने शासन—प्रशासन ने आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है।

Check Also

अल्मोड़ा की बेटी प्रियंका ने किया कमाल, सेना में बनीं नर्सिंग आफिसर

अल्मोड़ा। विकास खण्ड द्वाराहाट के सुदूर ग्राम पंचायत रतखाल की बेटी प्रियंका राणा ने भारतीय …

preload imagepreload image
22:15