Breaking News

उत्तराखंड का लाल सियाचीन में शहीद

डेस्क। उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। डोईवाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान सियाचीन में शहीद हो गए है।

हवलदार जगेंद्र सिंह (35) पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भानियावाला में थानों रोड़ पर कांडरवाला में रहते हैं। सोमावार देर शाम परिजनों को जगेंद्र के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद से उनके घर मे कोहराम मच गया।

कांडरवाला के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता नरेंद्र नेगी ने कहा कि सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से जगेंद्र शहीद हुए हैं। जगेंद्र 325 लाइट एडी बटालियन में तैनात थे। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोग उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे हैं।

जगेंद्र की चार साल पहले शादी हुई थी। उनका पार्थिव शरीर कल यानी बुधवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। शहीद के परिवार में उनकी पत्नी किरण चौहान, माता विमला देवी दो भाई अजबेन्द्र चौहान और मनमोहन चौहान हैं।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
14:52