Breaking News

अल्मोड़ा: मंदिर का दान पात्र तोड़ नगदी उड़ाई, पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा आरोपी

अल्मोड़ा। नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बेखौफ चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बार चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया। चोर मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर उसमे रखी नगदी उड़ा ले गए। वही, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुवे चंद घंटों के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नगर के नयालखोला स्थित मां कालिका मंदिर में बीती रात चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद चोर मंदिर के अंदर रखे दानपात्र को तोड़कर उसमे रखी नगदी को लेकर फरार हो गए। इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी

आज सुबह जब लोगों ने मंदिर का ताला टूटा देखा तो हड़कंप मच पड़ा। मामले में स्थानीय निवासी प्रकाश बिष्ट की ओर से कोतवाली में तहरीर सौपी गयी। शिकायतकर्ता समेत संतोष नयाल, जगदीश वर्मा, हरीश सतवाल, नीरज चौहान, सुनील नयाल, महेंद्र सिंह, चंदन सिंह, शिब्बू नयाल ने शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा तुरंत घटना की जांच शुरू की गयी। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अंशुल कुमार आर्य, निवासी राजपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक के कब्जे से चोरी किये गए करीब 600 रुपए की नगदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

बता दे कि नयालखोला स्थित मां कालिका मंदिर में पिछले साल भी अराजक तत्वों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एक बार फिर मंदिर में चोरी की घटना से लोगो मे भय का माहौल है।

 

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
10:01