Breaking News

CRP-BRP पदों पर एलटी अध्यापकों को नियुक्त करने की मांग, राजकीय शिक्षक संघ ने एडी माध्यमिक को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से ब्लॉक रिसॉर्स पर्सन (बीआरपी) व क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के पदों पर एलटी ग्रेड में कार्यरत अध्यापकों को सम्मिलित नहीं किए जाने पर विरोध जताया है। राजकीय शिक्षक संघ के कुमाउं मंडल के पदाधिकारियों ने मामले में अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक को ज्ञापन भेज सीआरपी व बीआरपी के पदों पर एलटी अध्यापकों को भी नियुक्त किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि कुछ जनपदों में विद्यालयों में कुछ विषयों के शिक्षकों को अतिरिक्त दिखाकर समायोजन किया जा रहा है और कुछ विषयों में अधिक शिक्षक होने के बाद भी उनका समायोजन नही किया जा रहा है। पदाधिकारियों ने मात्राकरण के आधार पर समायोजन प्रक्रिया में एकरूपता लायी जाने की मांग की है।

पदाधिकारियों ने कहा कि अनिवार्य स्थानान्तरण सूची में आने वाले शिक्षकों से पूर्व में विभाग द्वारा 10 विकल्प मांगे गये थे लेकिन इस बीच समायोजन के कारण कुछ विद्यालयों में रिक्त पद भर चुके है। ऐसी स्थिति में प्रभावित शिक्षकों से दोबारा विकल्प मांगे जाने की मांग की है।

राजकीय शिक्षक संघ, कुमाउं मंडल ने शिक्षकों की समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
19:17