Breaking News

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ हादसे में अब तक इतने श्रद्धालुओं की हुई मौत.. जानिए पूरा अपडेट बस एक क्लिक में

डेस्क। दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। भारतीय सेना की ओर से राहत व बचाव का कार्य चल रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 से अधिक लोग लापता चल रहे है। हादसे में 65 लोग घायल हुए हैं। आंकड़ा बढ़ सकता है।

लापता लोगों को तलाशने का काम भी जारी है। 2 वॉल राडार और 2 खोजी कुत्तों को पवित्र गुफा में ले जाया गया है। इन्हें शरीफाबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान के लिए घटनास्थल तक ले जाया गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि यह घटना बादल फटने की वजह से नहीं हुई है। आईएमडी हर साल, अमरनाथ यात्रा के लिए मौसम को लेकर एक विशेष सलाह जारी करता है। शुक्रवार को आईएमडी ने येलो अलर्ट (मतलब नजर रखें) जारी किया था। अमरनाथ यात्रा वेबसाइट पर शाम 4.07 बजे तक के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पहलगाम और बालटाल दोनों तरफ के मार्गों के लिए ‘आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बहुत हल्की बारिश’ की संभावना जताई गई थी, साथ में कोई चेतावनी नहीं थी।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
20:13