Breaking News

ईडी की हिरासत में शिवसेना नेता संजय राउत !.. खूब दिखाएं तेवर

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना नेता एवं सांसद संजय राउत को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया है। ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद भी संजय राउत के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। रविवार को ईडी ऑफिस के बाहर उन्होंने जमकर हुंकार भरी।

संजय राउत ने कहा कि लोगों को मार.पीटकर मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि यह शिवसेना को कमजोर बनाने की साजिश है। गौरतलब है कि ईडी आज सुबह करीब 7 बजे की संजय राउत के घर पहुंच गई थी। करीब नौ घंटों की कार्रवाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाले में संजय राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे। सूत्र बताते हैं कि ईडी के अधिकारियों ने संजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की है। ईडी दफ्तर में जांच एजेंसी के अधिकारी मामले से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
17:47