Breaking News

सालम क्रांति दिवस: अल्मोड़ा के सालम पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा: जैंती तहसील के धामद्यो, सालम में आज ‘सालम क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके है। सीएम धामी ने शहीद स्मारक में शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम धामी दोपहर 1.20 बजे हेलीकाप्टर से अस्थाई हैलीपेड जैंती पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद धामी काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के सालम पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल है।

स्वतंत्रता सेनानियों की तपोभूमि है धामद्यो सालम में हर साल 25 अगस्त को सालम क्रांति दिवस मनाया जाता है। ब्रितानी हुकूमत से लोहा लेते हुए स्थानीय निवासी नर सिंह धानक व टीका सिंह शहीद हो गए थे। जिनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है

Check Also

Big news

अल्मोड़ा में वाहनों से तेल चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, पुलिस ने कई नाबालिगों को पकड़ा

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में लंबे समय से वाहनों से हो रही तेल चोरी की घटनाओं …

preload imagepreload image
10:37