Breaking News
nabalig
nabalig

अल्मोड़ा ब्रेकिंगः किशोरी ने मृत बच्चे को दिया जन्म, जाने पूरा मामला

अल्मोड़ाः नगर स्थित एक अस्पताल में किशोरी द्वारा मृत बच्चे को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है। इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भर नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग युवती चैखुटिया क्षेत्र की रहने वाली है। गुरुवार को परिजन उपचार के लिए नाबालिग को नगर के एक सरकारी अस्पताल में लाए। जहां किशोरी ने मृत बच्चे को जन्म दिया। किशोरी की उम्र करीब 17 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि नवजात का शव कब्जे में ले लिया गया है। पंचायतनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जिले में इससे पहले हाल ही में इस तरह के दो और मामले सामने आए थे। जिसमें नैनीताल जिला निवासी एक नाबालिग ने नगर के एक सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। वही, जिले के ताकुला क्षेत्र निवासी एक बालिग युवती ने भी नगर के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। इसके अलावा बीते दिनों किशोरी गृह में नेपाल मूल की एक नाबालिग गर्भवती पाई गई थी।

दो सप्ताह के भीतर नाबालिग से संबंधित 3 मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। किशोरियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे है।

 

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
09:01