Breaking News

Uttarakhand breaking: यहां लाखों रूपये की चोरी से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने गैस कटर से दरवाजों को काट डाला साथ ही शातिर चोरों ने सीसीटीवी फुटेज के तारों को भी काट दिया। जिससे कि सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो सके।

डेस्क। ऊधम सिंह नगर के थाना पन्तनगर स्थित सिडकुल टुल्ब्रोस (tulbros) फार्मूलेशन कम्पनी में अज्ञात चोरों ने देर धावा बोलकर लाखों के कैश पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पहुंचकर जानकारी जुटाई तथा जांच में जुट गई है।

ऊधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर स्थित थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत टुल्ब्रोस (tulbros) फार्मूलेशन कम्पनी में बीती देर रात कुछ अज्ञात चोर फैक्ट्री के पिछले गेट से फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने गैस कटर से दरवाजों को काट डाला साथ ही शातिर चोरों ने सीसीटीवी फुटेज के तारों को भी काट दिया। जिससे कि सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो सके। इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री के अंदर बने ऑफिस में रखे लगभग 30 से 35 लाख रुपए के कैश पर हाथ साफ कर लिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो।

मामले की जानकारी फैक्ट्री स्वामी को आज सुबह मिली। जिसके बाद घटना से पुलिस को अवगत कराया तथा पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर जानकारी ली साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वही इस पूरे मामले में पंतनगर थाना की सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ फैक्टरी पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसकी जांच की जा रही है। वही पुलिस का कहना है कि जल्दी इस पूरे मामले में खुलासा किया जाएगा।

 

Check Also

अल्मोड़ा की बेटी प्रियंका ने किया कमाल, सेना में बनीं नर्सिंग आफिसर

अल्मोड़ा। विकास खण्ड द्वाराहाट के सुदूर ग्राम पंचायत रतखाल की बेटी प्रियंका राणा ने भारतीय …

preload imagepreload image
19:17