Breaking News
Ravi rautela
Ravi rautela

अल्मोड़ा: भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 28 जून से, सीएम धामी हो सकते है शामिल

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रशिक्षण वर्ग आगामी 28 जून से शुरू होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते है। वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग 28 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। 3 दिनों तक चलने वाला यह प्रशिक्षण वर्ग लगातार 12 सत्रों में चलेगा। जो कि नगर के विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा में संचालित किया जाएगा। इसमें लगभग 200 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।

जिला अध्यक्ष रौतेला ने बताया कि जिले के समस्त पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री समस्त मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के सदस्य इस प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शिकरत करेगे। उन्होंने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के भी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने की संभावना है।

कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जिसमें अनेक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। वाहन प्रमुख से लेकर भोजन व्यवस्था प्रमुख, अतिथि व्यवस्था से लेकर स्वागत व्यवस्था, आवास व्यवस्था प्रमुख सहित अनेक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दे दी गई है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगातार अपेक्षित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है व इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति किस प्रकार सुनिश्चित हो सके इस विषय पर कार्य किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सभी सत्रों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं में कई नए प्रकार के अनुभव सांझा करना, उन्हें आमजन तक पहुंचने की नई विधा बताना व उनका बहुमुखी विकास करना, जो इस कार्यक्रम की कार्यशैली रहेगी।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
18:44