Breaking News

अल्मोड़ा: समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मौज-मस्ती के साथ सीखीं रचनात्मक गतिविधियां

अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग के संकुल संसाधन केंद्र चितई के शिक्षकों द्वारा चार विद्यालयों राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंतोला, राप्रावि बल्टा, राप्रावि मटेना व राप्रावि बिरौड़ा में समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में शैक्षिक एवं विभिन्न सह पाठयक्रम से जुड़ी रोचक गतिविधियां कराई गई।

समर कैंप में परिचय खेल, शब्द निर्माण, शब्द आधारित खेल, पहेलियां, गणितीय खेल, टैनग्राम, वर्ली आर्ट, क्राफ्ट, कविताएं व कहानी निर्माण समेत अन्य कई गतिविधियां कराई गई। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने हुनर का रंग भरा। इस दौरान छात्रों को आकर्षक ईनाम दिए।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिमतोला के प्रधानाध्यापक जगदीश सिंह भंडारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले दो साल से विद्यालयों में रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन नहीं हो सका। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा टलने के बाद लंबे समय से हो रही गतिविधियों को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र, अभिभावक व शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करने का प्रयास भी किया गया।

भंडारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों का होना बहुत जरूरी है। साथ ही इन गतिविधियों में प्रतिभाग कर बच्चों में आत्मविश्वास तथा सहभागिता को बढ़ावा ​मिलता है।

इस कार्यक्रम का आयोजन जगदीश सिंह भंडारी, हंसा दत शर्मा, अर्जुन सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह कनवास, पूनम साह, हेमलता पांडे, दुर्गा राजपूत, रीना खुल्बे, भगवत सिंह बगडवाल द्वारा अपने संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे लर्निंग इवेंट (LEARNING EVENT) कार्यक्रम के तहत किया गया।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
12:11