इंडिया भारत न्यूज डेस्क: नशा माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 लाख रूपये से अधिक की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी.आर वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एडीटीएफ की पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोहरा 40 पुत्र धन सिंह बोरा, निवासी गांधीनगर प्रथम बिंदुखता, लालकुआं, नैनीताल के कब्जे से 1.390 किलो चरस व 1 लाख 2 हजार 950 रुपए बरामद किए गए।
एसएचओ डी.आर वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में धारा 60/72 आबकारी एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में सीओ लालकुआं अभिनय चौधरी, चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ एसआई सोमेंद्र सिंह, एसआई वंदना चौहान, कांस्टेबल आनंदपुरी, दयाल नाथ, चंद्रशेखर, कमल बिष्ट, महिला कांस्टेबल जया राणा व प्रियंका शाही आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/