Breaking News
Oplus_0

भाजपा व विहिप कार्यकर्ताओं ने SSP को सौंपा ज्ञापन, उठाई यह मांग, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात की। जहां एसएसपी को ज्ञापन सौंप महिलाओं व बच्चियों से छेड़खानी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने व और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा कि पिछले कुछ समय से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चियों से छेड़खानी, चोरी की वारदात व अन्य अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण सांस्कृतिक नगरी का सामाजिक व सांस्कृतिक माहौल खराब हो रहा है।

भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा वृहद सत्यापन अभियान चलाने की आवश्यकता है। विहिप के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश लोहनी ने कहा कि बजरंग दल व विहिप बच्चियों व महिलाओं के साथ हो रही अभद्रता व छेड़खानी की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बाहरी क्षेत्र से व्यापार के लिए आए हुए व्यापारियों का सत्यापन करें।

भाजपा जिला महामंत्री देवाशीष नेगी ने नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से पुलिस की गश्त कराए जाने की मांग की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि वर्तमान में वृहद सत्यापन की आवश्यकता है। जिससे पर्वतीय क्षेत्र का सामाजिक वातावरण प्रभावित न हो।

इस मौके पर भाजपा नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, नगर मंत्री दीशांत पवार, जगमोहन बिष्ट, भानु अधिकारी, प्रकाश लोहनी, गोविंद सिंह कंवल, भोपाल सिंह मेहता, मुकेश सिंह बिष्ट, धीरज, धनंजय, सौरव पांडे आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …