अल्मोड़ा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए वे लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री व शासन के संज्ञान में लाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है। कुछ योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है जबकि कुछ में सीएम ने डीपीआर बनाने के आदेश कर दिए है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत उपलब्धि या श्रेय लेने के लिए काम नहीं करते है। जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता हैं।
नगर एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि सीएम ने पौधार बेतालेश्वर स्यालीधार लिंक मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए घोषणा की थी। मेडिकल कॉलेज को जोड़ने वाले इस मोटर मार्ग के लिए 2.52 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। रानीधारा में सड़क व नालियों के निर्माण के लिए पहले ही 2.10 करोड़ स्वीकृत हो चुके है।
शर्मा ने कहा कि नगर के लिए काफी महत्वपूर्ण सरयू सेराघाट अल्मोड़ा पंंपिंग योजना की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के शासनादेश जारी करने के लिए सीएम ने सचिव पेयजल को आदेश कर दिए है। जल्द ही इस योजना के धरातल पर उतरने पर नगर व आस पास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। यातायात के दबाव देखते हुए एनटीडी में लकड़ी टॉल की जगह पर पार्किंग निर्माण के लिए अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के आदेश हो चुके है। यह पार्किंग बनने से काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी। कपिलेश्वर खत्याड़ी पपिंग योजना में वन भूमि का मामला सामने पर देरी हो रही है। जल्द ही समस्या का निस्तारण कर इस योजना को भी पूरा किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि नगर के एमईएस से जीआईसी मैदान तक सड़क निर्माण के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। डीपीआर तैयार करने के आदेश हो चुके है। इस सड़क के बनने से दशहरा में पुतला दहन के लिए जगह की समस्या, वीआईपी हेलीकॉप्टर लैडिंग समेत कई समस्याएं आसानी से हल हो जाएगी।
इससे पहले भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री धमेंद्र बिष्ट, कैलाश गुरुारानी, अमित साह, राजेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी आदि मौजूद रहे।