Breaking News

बड़ी खबर: बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, उत्तराखंड से इन्हें बनाया प्रत्याशी

देहरादून। बीजेपी हाईकमान के राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें उत्तराखंड से भी राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नाम तय कर दिया है। डॉ कल्पना सैनी के नाम पर बीजेपी हाईकमान ने मुहर लगाई है।

डॉ कल्पना सैनी

आज बीजेपी हाईकमान में अलग-अलग राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की। भाजपा से पिछड़ा आयोग की अध्यक्ष एवं हरिद्वार की पूर्व जिला अध्यक्ष कल्पना सैनी को उत्तराखंड से राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। वही, प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हरिद्वार जिले में सैनी समाज को एक बड़ा तोहफा भाजपा की ओर से माना जा रहा है, इस दौरान कल्पना सैनी ने पार्टी का आभार जताया है।

कल्पना सैनी हरिद्वार जिले की रहने वाली है। गांधी शिल्प इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य भी रही हैं, इसके साथ ही भाजपा हरिद्वार की पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में उत्तराखंड पिछड़ा आयोग की अध्यक्षा हैं, उत्तराखंड भाजपा संगठन की ओर से राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजे गए पैनल में शामिल 10 नामों में कल्पना सैनी का नाम भी शामिल था।

बता दें 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होंगे। 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा।

यहां देखें लिस्ट-

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …