Breaking News
cyber

cyber attack: देश में बड़ा साइबर हमला, 500 से अधिक वेबसाइट हैक

डेस्क। साइबर अपराधियों ने मंगलवार को देश की कई बड़ी वेबसाइटों पर हमला बोला है। ठाणे पुलिस की साइट समेत देश की 500 साइटों को हैक् किया है। इनमें महाराष्ट्र की 70 वेबसाइट शामिल हैं। इनमें तीन सरकारी साइट भी हैं।

महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने बताया कि हमने कई वेबसाइट्स को बहाल कर लिया है। कई की बहाली का काम चल रहा है। निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट्स पर हमला किया गया। इनमें से तीन सरकारी थी। हैक की गई वेबसाइट की संख्या 500 से ज्यादा है।

एडीजी पांडेय ने कहा कि देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के बीच कई साइबर हैकरों ने मिलकर यह हमला बोला। देश में कई वेबसाइटों को हैक किया गया है। मामले में मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों पर शक जताया गया है। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने राज्य की सायबर सेल को सरकारी वेबसाइट्स व अन्य के हैक होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Check Also

dushkarm

Almora:: युवक की घिनौनी करतूत, शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो महिला का अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

अल्मोड़ा। ​एक महिला ने गांव के ही युवक पर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने …