इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार का दिन देवभूमि उत्तराखंड के लिए खास रहा। उत्तराखंड की झोली में 2 स्वर्ण पदक आए। 10 हजार मीटर वाक रेस में गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने नए नेशनल मीट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक और 5 हजार मीटर वाक रेस में हिमांशु कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड की बेटे व बेटी के इस कमाल के बाद प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया में लोग दोनो विजेताओं को बधाई दे रहे है। वही, सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दोनों एथलीट को पदक जीतने की बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है। जिसमें उत्तराखंड समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों के कई खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
मानसी ने बनाया नेशनल मीट रिकार्ड
अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वाक रेस में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की एथलीट मानसी नेगी ने स्वर्ण पदक जीता। मानसी नेगी ने 47:30:94 मिनट में दौड़ पूरी कर नया नेशनल मीट रिकार्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकार्ड मुनीता प्रजापति के नाम था, जिन्होंने 47:53:58 मिनट में दौड़ पूरी की थी।
कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके है हिमांशु
इसके अलावा पुरुष वर्ग में अंडर-16 आयु वर्ग में देहरादून के हिमांशु कुमार ने 5 हजार मीटर दौड़ को 20:51:66 मिनट में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि हिमांशु कुमार एएसआइ पुणे में बसंत बहादुर राणा से प्रशिक्षण ले रहे हैं। हिमांशु ने वाक रेस का कहकरा मानक सिद्ध एकेडमी के कोच प्रवीण पुरोहित से सीखा। हिमांशु पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/