Breaking News
gurmeet singh, Governor uttarakhand

बिग ब्रेकिंग: राज्यपाल कल अल्मोड़ा जिले के दौरे पर… जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

अल्मोड़ा: राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) शनिवार यानि कल एक दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे। राज्यपाल का चितई, जागेश्वर, कसाद देवी आदि मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि राज्यपाल 3 जून को सुबह 9ः30 बजे कैची धाम, नैनीताल से प्रस्थान कर 11ः बजे चितई मन्दिर पहुंचेंगे। 11 बजे से 11ः45 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्यपाल 11ः45 बजे चितई मन्दिर से प्रस्थान कर 12ः45 बजे कुमाऊं मण्डल विकास निगम विश्राम गृह जागेश्वर पहुंचेंगे। जहां वह 1ः30 बजे तक जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे।

1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 2ः35 बजे जागेश्वर धाम मन्दिर पहुंचेंगे। 2ः35 से 3ः20 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 3ः20 बजे जागेश्वर धाम से प्रस्थान कर 4ः30 बजे कसारदेवी मन्दिर में पहुंचेंगे। 4ः30 बजे से 5 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। जिसके बाद राज्यपाल 5 बजे कसारदेवी मन्दिर से राजभवन नैनीताल के लिए रवाना होंगे।

 

हमसे whatsapp पर जुpariva
हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
01:20