Breaking News

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में तुरंत जब्त करें वाहन, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। डीएम ने आरटीओ को ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में संबंधित वाहनों को तुरंत जब्त कर ऐसे वाहन चालकों की विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीएम ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना चाहिए। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। डीएम ने ओवरलोडिंग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी वाहन में तय सीमा से अधिक सवारियों या सामान की ढुलाई न हो। ओवरलोडिंग से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए इस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

डीएम ने सभी टैक्सी चालकों के लिए एक ड्रेस कोड लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर ड्रेस कोड तैयार कराने और हर चालक का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करने के लिए दिशा निर्देश दिए। कहा कि इससे यात्रियों के साथ संवाद और सुरक्षा में सुधार होगा। लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए ताकि यातायात में बाधा न आए। और नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्तियों को समय पर उचित उपचार मिलना अनिवार्य है। इसके लिए इमरजेंसी सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए गए। 108 एम्बुलेंस सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही उनकी नियमित मेंटेनेंस भी की जाएगी ताकि आपात स्थिति में वे हमेशा तत्पर रहें।

बैठक में एसएसपी देवेन्द्र पींचा, एसई पीडब्ल्यूडी जेएस ह्यांकी, सीएमओ डॉ आरसी पंत, आरटीओ अनीता चन्द्र एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

bjp logo

Nikay chunav 2024:: अल्मोड़ा में दलबदल से गरमाई सियासत, BJP जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के लिए कह दी यह बड़ी बात

अल्मोड़ा। निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही अब दलबदल का सिलसिला भी चल …