Breaking News

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच की बदहाली पर भड़के लोग, सरकार व प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। पहाड़ की लाइफ लाइन अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन में सड़क व पहाड़ी का ट्रीटमेंट नहीं होने पर लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। सरकार व प्रशासन स्तर पर हो रही लेटलतीफी के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वावधान में जिला और नगर व्यापार मंडल, लोधिया व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन एवं छात्र संगठनों ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जोरदार नारेबाजी कर सरकार व जिला प्रशासन को चेताने का काम किया।

चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डेंजर जोन पर एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू नहीं किया गया तो इसके विरोध में पूरी बाजार को बंद रखने के साथ ही टैक्सी, टांसपोर्ट, होटल सभी बंद रखकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि क्वारब के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे एनएच का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोग जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को विवश है। सरकार व प्रशासन को चाहिए था कि वह समस्या का स्थाई व ठोस समाधान निकालते। लेकिन ऐसा न कर प्रशासन द्वारा अपनी जिम्मेदारियों से बचते हुए बार बार हाईवे को रात्रि में बंद किया जा रहा है।

इस दौरान डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन धरनास्थल पर तहसीलदार को सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन में जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, लोधिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूरन सिंह लटवाल, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शैलेंद्र तिलारा, सचिव नीरज पवार, मनीष जोशी, अमर लटवाल, धीरू खोलिया, हरीश रावत, विनोद बजेठा, राजेंद्र लटवाल, हेमंत रावत, आनंद सिंह, वैभव कांडपाल, संजय अग्रवाल, दिनेश मठपाल, मुकुल जोशी, कुणाल नयाल, अश्विन नेगी, हरीश जोशी, आशीष वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, ललित जलाल, अजीत कार्की, उज्जवल जोशी, दीप जोशी, अतुल पांडे, सोनू दुर्गा पाल, विकास कुमार, मनोज कुमार वर्मा, फहीम खान, निशांत पांडे, योगेश रौतेला, पवन साह, अशोक गोस्वामी, बलवंत राणा, कमल साह, संजीव गुप्ता, प्रतेश पांडे, मनोज भंडारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
19:38