Breaking News
Oplus_131072

फलसीमा भूमि विवाद मामला:: जांच अधिकारी बदलने की मांग को SSP से मिले ग्रामीण, पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ तहरीर सौंपी

अल्मोड़ा: मुख्यालय से सटे फलसीमा गांव में जमीन खरीद का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। शनिवार को ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी के नेतृत्व में एसएसपी देवेंद्र पींचा से मिला। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर रहे एसआई देवेंद्र सिंह नेगी द्वारा पूर्व में न्यायालय को भेजी रिपोर्ट में आरोपित अविनाश यादव का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए विवेचना किसी अन्य सक्षम अधिकारी से कराने की मांग की है।

ग्रामीणों द्वारा एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि फलसीमा में लंबे समय से सुनियोजित साजिश और स्थानीय प्रभावशाली दलालों के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर गांव की बे-बंटवारा गोल खाते की जमीनों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। जमीनों पर कब्जा करने में संलिप्त भू-माफिया ग्रामीणों को लोभ लालच देकर, धमका कर, उनकी कमजोरियों एवं उन्हें नशे के प्रभाव में लेकर जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद-फरोख्त कर रहे है जिसकी शिकायत गामीण पुलिस प्रशासन व सरकार से करते रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि अविनाश यादव ने 20 अगस्त, 2022 को गांव की ही भागीरथी देवी के नाम से एक कूट रचित फर्जी बैनामा करवाया है। इस अपराधिक कृत्य उजागर होने के बाद भागीरथी देवी के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के आदेश के बाद गत पांच फरवरी को आरोपित अविनाश यादव के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें इस मामले में हुए अपराधों की गंभीर धाराओं का विलोपन किया गया है। जो तंत्र पर आरोपित के प्रभाव की पुष्टि करता है।

उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने फलसीमा जमीन खरीद मामले में एसआईटी गठित करने की मांग की है। उन्होंने सरकार व प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी सशक्त भू कानून की बात कर रहे है लेकिन भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जमीन पर कोई काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फलसीमा में 35 रजिस्ट्री कर गैरकानूनी रूप से लोगों की जमीनें हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

इस दौरान मोहन सिंह, बलवंत बिष्ट, राजेंद्र सिंह, सोबन सिंह, सरस्वती देवी, दीवान सिंह, रोहित बिष्ट, गणेश बिष्ट, किशन सिंह, किशन बिष्ट आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ सौंपी तहरीर

अल्मोड़ा। फलसीमा के ग्रामीणों ने शनिवार को एनटीडी चौकी में पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरज सिराड़ी के खिलाफ तहरीर सौंपी है। ग्रामीणों का कहना है कि सूरज सिराड़ी व कुछ अन्य लोगों ने कोर्ट में विचाराधीन जमीन पर जबरन तारबाड़ करने की कोशिश की। और अपने राजनैतिक प्रभाव से ग्रामीणों को प्रभावित करने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने खुद को जान माल का खतरा बताते हुए विवादित जमीन में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की है।

 

 

 

Check Also

Big news

अल्मोड़ा में वाहनों से तेल चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, पुलिस ने कई नाबालिगों को पकड़ा

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में लंबे समय से वाहनों से हो रही तेल चोरी की घटनाओं …

preload imagepreload image
11:36