अल्मोड़ा। पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में अवैध चरस व गांजा बरामद किया है। दोनों मामलों में एक एक यानि कुल दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरादम चरस व गांजा की कीमत करीब तीन लाख रुपये है।
पहले मामले में थाना लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहरफाटक तिराहा के पास ग्राम सरना, मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी 25 वर्षीय हेमंत कुमार के कब्जे से 738 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी कीमत एक लाख 47,600 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह चरस को अपने घर में तैयार कर अल्मोड़ा में ऊंचे दामों में बेच कर मुनाफा कमाने के फिराक में था। आरोपित मुक्तेश्वर में एक रिसोर्ट में गार्ड की नौकरी करता है।
दूसरा मामला थाना सल्ट का है। जहां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नैल तिराहे के पास पुलिया पर ग्राम तुमड़ियाकला मुरादाबाद निवासी 28 वर्षीय चमन सिंह के कब्जे से 5.825 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपित गांजा सराईखेत से खरीदकर मुरादाबाद ले जा रहा था, जिसे ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था। आरोपित खुद भी नशे का आदी है। बरादम गांजा की कीमत एक लाख 45,625 रुपये है। पुलिस ने सम्बंधित थाना में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।