Breaking News
Jageshwar seat

Almora big breaking: कांग्रेस नेता गोविंद कुंजवाल भी नहीं बचा पाए अपना गढ़, मेहरा ने भारी मतों से दर्ज की जीत

अल्मोड़ा। 2022 विधानसभा चुनाव में अल्मोड़ा में 4 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया। जबकि एक विधानसभा पर कांग्रेस और एक अन्य विधानसभा में फैसला आना बाकी है।

अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा सीट से बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जागेश्वर सीट में चार बार के लगातार विधायक, हरीश खेमे के बेहद खास और कांग्रेस के कद्दावर नेता गोविंद सिंह कुंजवाल चुनाव हार गए हैं। भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह मेहरा 4 हजार से अधिक मतों आगे है। अंतिम राउंड की काउंटिंग जारी है।

अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर, सोमेश्वर, सल्ट और रानीखेत सीट पर बीजेपी ने अपना भगवा लहराया है। जबकि द्वाराहाट सीट पर कांग्रेस के मदन बिष्ट ने जीत दर्ज की है।

फिलहाल अल्मोड़ा विधानसभा में एक बूथ की काउंटिंग रूकने के कारण अल्मोड़ा के अंतिम रुझान नहीं मिल पाए हैं। अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में अंतिम समय तक कांटे की टक्कर बनी हुई है।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
11:58