Breaking News

Korea Open: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन कोरिया ओपन के दूसरे दौर में

अल्मोड़ा। लक्ष्य सेन कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए है। पहले दौर में उन्‍हें स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून से कड़ी चुनौती मिली थी। लक्ष्‍य ने पहला गेम आसानी से गंवा दिया था। इसके बाद उन्‍हें जोरदार वापसी की और दूसरे दौर में जगह बनाई।

कोरया में 5 से 10 अप्रैल तक आयोजित कोरया बैडमिंटन ओपन सुपर 500 के पहले दौर में लक्ष्य ने कोरया के चोई जी हून को 14-21, 21-16 व 21-18 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया। लक्ष्य का अगला मुक़ाबला इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तवितो से होगा।हाल ही में लक्ष्य सेन ने प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैड्मिंटन चैंपियनशिप में देश के लिए पुरुष वर्ग में 21 साल बाद रजत पदक जीता था।

लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैड्मिंटन परिवार व खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए आगामी मुक़ाबलों के लिए शुभकामनाए प्रेषित की है।

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …