डेस्क। उत्तराखंड समेत तीन राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने आज शेडयूल जारी कर दिया है। तीनों राज्यों की विधानसभा के लिए 31 मई को चुनाव कराये जाएंगे। जबकि 3 जून को मतगणना होगी।
बता दें कि उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा, केरल के थ्रिक्काकारा तथा ओडिशा के ब्रजराजनगर सीट पर उपचुनाव होने है। उत्तराखंड की चंपावत सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव लडेंगे। जबकि कांग्रेस की ओर से फिलहाल अपना प्रत्याशी तय नहीं किया गया है।
यहां देखे पूरा शेड्यूल-