Breaking News

पुलिस कांस्टेबल भर्ती में जिला स्तर का कोटा समाप्त करना पहाड़ के युवाओं के साथ अन्याय, UKD ने जताया विरोध

अल्मोड़ा। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में जिला स्तर का कोटा समाप्त किए जाने के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई ने सोमवार 13 जून को चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना दिया। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेज पुलिस भर्ती में पूर्व की भांति जिलावार कोटा निर्धारित करने की मांग की।

उक्रांद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय से जिलावार कोटा निर्धारित कर पुलिस भर्ती करने की व्यवस्था को वर्तमान सरकार द्वारा बदल कर राज्य स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के हित प्रभावित होंगे। कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के जो युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वे लिखित परीक्षा में मैदानी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों से पिछड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें पढ़ाई कोचिंग की वे सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं जो मैंदानी क्षेत्रों में है। पर्वतीय क्षेत्र के विकास की अवधारणा से बनाये गये उत्तराखंड राज्य के औचित्य पर सरकार के ऐसे निर्णय प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।

धरने में जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रह्मानंद डालाकोटी, गोपाल मेहता, गिरीश गोस्वामी, दिनेश जोशी, शेखर डालाकोटी, उदय मेहरा, दीपक बगड़वाल, हिमांशु बिष्ट, मयंक बगड़वाल, करन बिरोडिया, राकेश नेगी, पंकज जीना, विक्रम राणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
09:01