Breaking News
Khas khabar
Khas khabar

काम की खबर: अल्मोड़ा में अगले चार दिन तक ढाई घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, जानिए वजह

नगर समेत 5 ब्लाकों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र समेत पांच विकासखंडों में शुक्रवार 1 जुलाई से 4 जुलाई तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती शाम 7 बजे से साढ़े 9 बजे तक की जाएगी। जिला प्रशासन ने मामले में आदेश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक पिटकुल द्वारा 132 केवी विद्युत उपसंस्थान में 20 एमवीए पावर ट्रान्सफार्मर-द्वितीय व तृतीय के ब्रेकरों को बदलवाये जाने का अनुरक्षण कार्य कराया जाना है। जिसके कारण 1 जुलाई से 4 जुलाई तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक अल्मोड़ा शहर सहित विकास खण्ड हवालबाग, ताकुला, भैसियाछाना, लमगड़ा व धौलादेवी के सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत विभाग ने इस अवधि के दौरान मेडिकल कॉलेज व सभी ​अस्पतालों में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया है।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
14:13