Breaking News

बलिदान दिवसः अमर शहीद श्री देव सुमन को उपपा ने दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। टिहरी रियासत के खिलाफ 84 दिन की कठोर भूख हड़ताल एवं देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले श्री देव सुमन की 78वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर कवि, साहित्यकार श्रीदेव सुमन को सच्ची श्रद्धांजलि तभी दी जा सकती है जब हम उनके सपनों को साकार करें। उत्तराखंड के सपनों और समाज का निर्माण करेंगे।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिन क्रूर अत्याचारी राजा रजवाड़ों ने देश की जनता पर जुल्म ढाए हम आज भी उनकी महानता के गीत गाकर अपने संग्रामियों को अपमानित कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि आज सुनियोजित रूप से आजादी के संग्रामियों उनके इतिहास से युवाओं को दूर किया जा रहा है। इसलिए ऐसे नायकों के संघर्षों से नई पीढ़ी को परिचित कराना सरकार की जिम्मेदारी है। दुर्भाग्य से यह नहीं हो रहा है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बावजूद स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों और उत्तराखंड राज्य आंदोलन के सपनों का उत्तराखंड नहीं बनना एक बड़ी विडंबना है।

वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश में शासकों ने श्री देव सुमन के संघर्षों की प्रतीक टिहरी को डुबो दिया है और अब कंपनियों के हित में महिलाओं के घास लाने को भी अपराध माना जा रहा है जो हमारे शहीदों का अपमान है।

संगोष्ठी में श्री देव सुमन के आदर्शों पर चलकर राज्य की बेहतरी के लिए एकजुट होने की अपील की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता उपपा की नगर अध्यक्ष हीरा देवी व संचालन उत्तराखंड छात्र संगठन की नेत्री दीक्षा सुयाल ने किया।

इस दौरान पार्टी की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, एडवोकेट जीवन चंद्र, उपपा के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र मोहन पंत, प्रकाश चंद्र, एडवोकेट गोपाल राम, एडवोकेट नारायण राम, भारती पांडे, दीपांशु पांडे, हेमा पांडे, चंपा सुयाल, उमेश चंदोला, राजू गिरी आदि उपस्थित थे।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
01:10