Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंडः सेल्फी के चक्कर में गंवाई जान.. खाई में गिरी महिला.. मौत

डेस्क। लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज इस कदर बढ़ा है कि डेंजर जोन के आस पास भी लोग सेल्फी के चक्कर में खतरा मोल लेकर अपनी जान गंवा बैठते है। फिर एक महिला को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। पैर फिसलने से महिला खाई में गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

ताजा मामला टिहरी जिले के तोताघाटी के पास का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद, यूपी निवासी दपंति घूमने के लिए उत्तराखंड आए हुए थे। मंगलवार देर शाम तोताघाटी के पास महिला अपने फोन से सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और अनियंत्रित होकर वह खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान महिला का पति उसके साथ ही था।

आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव की काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार यानि आज सुबह खाई से बाहर निकाला गया। महिला की उम्र 27 साल बताई जा रही है। महिला का नाम प्रियंका जबकि पति का नाम राहुल सैनी बताया जा रहा है।

देवप्रयाग के एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि महिला का शव खाई से बरामद कर लिया गया है। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

ग्रामीणों का आंदोलन 44 दिन बाद समाप्त, पूर्व डिप्टी स्पीकर चौहान की मध्यस्थता से बनी मांगों पर सहमति

अल्मोड़ा। चौघानपाटा गांधी पार्क में पिछले 44 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने …

preload imagepreload image
15:43