Breaking News

शराब पीकर खुद मचाया हुड़दंग फिर 112 में काॅल कर पुलिस को दे दी फर्जी सूचना.. अब पुलिस ने की ये कार्रवाई

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः पुलिस हैल्पलाइन नंबर 112 में काॅल कर फर्जी सूचना देना एक शख्स को महंगा पड़ गया। फर्जी सूचना देने व पुलिस को गुमराह करने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई और भविष्य में उसे इस तरह के कृत्य न करने की सख्त हिदायद दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को एक व्यक्ति ने 112 में काॅल कर पुलिस को बताया कि ग्राम बोक्ता में कुछ लोगों द्वारा शराब बेची जा रही है। सूचना पर ’चौकी पनार प्रभारी एसआइ प्रकाश पाण्डे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा कई जगह छापेमारी की कार्रवाई की गई। लेकिन कोई अवैध मादक पदार्थ बरामद नही हुआ।

पुलिस ने शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर में काॅल करने का प्रयास किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था। आस पास ग्रामीणों से मालूम करने पर पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता भगवान सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी दूनी पिथौरागढ़ कुछ देर पहले वहां शराब पीकर लोगों को गाली गलौच कर हुड़दंग मचा रहा था तथा उसके बाद पुलिस को बुलाने हेतु 112 में कॉल कर रहा था।

11 अगस्त यानि गुरुवार को पुलिस ने भगवान सिंह का पुलिस को गुमराह करने व 112 हैल्प लाईन नम्बर का गलत प्रयोग करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया। पुलिस ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या व शिकायत हेतु पुलिस ने 112 नम्बर जारी किया गया है। जिस पर कॉल आने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

पुलिस ने लोगों से अपील है कि हैल्पलाईन नम्बरों का गलत उपयोग न करें। फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
07:46