गोलीकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(आईबीएन): उधमसिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुड़व में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर खनन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह 8 बजे करीब दो बाइक सवार खनन से जुड़े व्यवसाई के घर में घुस कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें खनन व्यवसाई की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोलीकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी।
वही, सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। पुलिस के कई टीमें गठित कर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
यह सारी घटना घर के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमे बाइक सवार दो बदमाश हाथ में तमंचा लेकर घर में घुसे घुसते नजर आ रहे है। घटना को अंजाम देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ते गोलीकांड के मामले आने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
एसपी सिटी चंद्र मोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की 6 टीमें गठित की गई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz