Breaking News

बिग ब्रेकिंग: क्वारब से लगे दियारी में लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी.. देखें वीडियो

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: क्वारब से सटे दियारी में मंगलवार शाम एक लीसा फैक्ट्री मे भीषण आग गयी। पलक झपकते ही आग ने पूरी लीसा फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच पड़ी। सूचना के बाद अल्मोड़ा से दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्वारब से करीब 6 किमी आगे दियारी में मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे लीसा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में मौजूद श्रमिको ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

फैक्ट्री के स्वामी का नाम के.एन. शर्मा बताया जा रहा है। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से फैक्ट्री में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।

दियारी ग्राम पंचायत नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के कोस्या कुटौली तहसील के अंतर्गत आता है। जो कि अल्मोड़ा-नैनीताल जिले को जोड़ने वाले क्वारब पुल से करीब 6 किमी आगे रामगढ़ रोड पर है।

यहाँ देखे वीडियो

https://fb.watch/eXrz6P-CbZ/

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
18:58