पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, जांच में जुटी पुलिस
इंडिया भारत न्यूज डेस्कः देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी फांसी के फंदे में झूल गई। किशोरी के इस आत्मघाती कदम के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर थाना क्षेत्र के डाडा लखोंड निवासी एक किशोरी मन पंसद खाना नहीं मिलने से खफा होकर अपने कमरे में चले गई। किशोरी ने अपने कमरे में दोपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब यह देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोरी को फंदे से उतारकर किसी तरह कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद रायपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz