Breaking News
Someshwar

Almora: रेखा आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया झूठी साजिश रचने का आरोप, बाराकोटी बोले- ‘जो जैसा होता है वह वैसी बात करता है’

अल्मोड़ा। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री और सोमेश्वर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य और कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र बाराकोटी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।s

आरक्षित सीट सोमेश्वर से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य ने कांग्रेस के राजेंद्र बाराकोटी पर जनता की संवेदना के लिए मारपीट की झूठी साजिश रचने का आरोप लगाया है। अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर सोमेश्वर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य ने कहा कि उनको सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बारकोटी मतदान से ठीक पहले जनता की संवेदना पाने के लिए चोटिल होने का नाटक करेंगे और उन्हें, उनके परिवार तथा उनके समर्थकों पर आरोप लगा कर जनता की संवेदना जुटा कर फायदा लेने की कोशिश करेंगे।

रेखा आर्य ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में भी राजेन्द्र बाराकोटी ने उनके परिवार पर मारपीट का झूठा आरोप लगाया था। सोमेश्वर से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक, अल्मोड़ा एसएसपी और भारत निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की है।

वही, रेखा आर्य के इस आरोप पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने पलटवार किया है। बाराकोटी ने बयान जारी कर कहा कि 2017 में हुवे प्रकरण में किसके किसके साथ मारपीट की थी, यह न्यायालय सिद्ध कर चुका है। उन्होंने इसे शिगूफा बताते हुवे कहा कि रेखा आर्य को अपनी हार का डर सताने लगा है। 2022 विधानसभा चुनाव में रेखा आर्य का यह प्रपंच नही चलने वाला है। सोमेश्वर की जनता उन्हें और उनके परिवार को भलीभाँति जानती है। उन्होंने कहा कि 2017 में रेखा आर्य के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी और इस बार भी मारपीट की जा सकती है।

पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला मंत्री विनीत बिष्ट, मीडिया सह प्रभारी संदीप भोज मौजूद थे।

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
12:03