Breaking News
Pre board exam

Almora: प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू, कोविड नियमों का रखा गया खासा ध्यान

अल्मोड़ा। बोर्ड एक्जाम से पहले छात्र-छात्राओं की तैयारी परखने के लिए सोमवार यानि आज से प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पूरी तैयारियां की गई हैं। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है।

जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 10 वीं व 12 वीं में कुल 17 हजार 613 परीक्षार्थी पंजीकृत है। प्री बोर्ड के साथ ही कक्षा 6,7,8,9 व 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षाएं भी आज से ही शुरू हो गई है। जिसमें 18 हजार 948 छात्र-छात्राओं ने गृह परीक्षा दी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। वही, कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूलों में काफी एहतियात बरती जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा से पहले सभी स्कूलों में कक्षों को सेनेटाइज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें

नगर के राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में आज हाईस्कूल के 70 व इंटरमीडिएट में 109 परीक्षार्थियों ने प्री बोर्ड की परीक्षा दी। प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा के लिए सभी विषयों के प्रश्न पत्र जिला स्तर पर तैयार किये गये है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सेनेटाइजर करने व मास्क पहनकर ही परीक्षार्थी एक्जाम दे रहे है।

 

यह भी पढ़ें

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
18:14