Breaking News

Almora: ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, जलसंस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर अधिकारियों का किया घेराव

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिल रही। उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से पेयजल वितरण कराने में जलसंस्थान नाकामयाब साबित हो रहा है। भीषण गर्मी के बीच पेयजल की किल्लत से लोगों में भयंकर रोष है। जिससे लोग अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए है।

खत्याड़ी के ग्रामीणों ने जलसंस्थान कार्यालय में की तालाबंदी

लंबे समय से पानी की किल्लत व पेयजल के असामान वितरण से परेशान खत्याड़ी के ग्रामीणों को सब्र बुधवार को जवाब दे गया। आक्रोशित ग्रामीण यहां माल रोड स्थित जलसंस्थान के सहायक अभियंता कार्यालय में धमक आए।

इस दौरान ग्रामीणों ने कार्यालय में तालाबंदी की। साथ ही विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों में कई गंभीर आरोप भी अधिकारियों पर लगाए।

अधिकारियों का किया घेराव

खत्याड़ी के ग्रामीण आज भारी संख्या में जूलूस के साथ जब जलसंस्थान कार्यालय पहुंचे तो वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। जिससे ग्रामीणों का पारा बढ़ गया। ग्रामीणों ने वहां मौजूद कर्मचारियों से अधिकारियों को शीघ्र दफ्तर पहुंचने की सूचना देने की बात कही। ऐसा न करने पर माल रोड में चक्काजाम की चेतावनी दे डाली। जिसके बाद अधिकारी मौके पर कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों की अधिकारियों से तीखी बहस भी हुई।

ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम

घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि खत्याड़ी क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। कई बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया है। लेकिन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 6 हजार की आबादी वाले खत्याड़ी क्षेत्र में चार दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई की जा रही है। पेयजल वितरण का भी कोई निश्चित समय नहीं है। कभी सुबह तो कभी रात 12 बजे पानी का वितरण होता है। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि खत्याड़ी में कई लोगों द्वारा मोटर लगाई जा रही है जिससे कई लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस मामले की जांच करने की मांग की है। पेयजल वितरण की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। खत्याड़ी के पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने कहा कि अगर समस्या से निजात नहीं मिली तो वह रघुनाथ सिटी माल के पास माल रोड में चक्काजाम करेंगे।

ये रहे मौजूद

घेराव करने वालों में हरीश कनवाल, आनंद कनवाल, भुवन जोशी, कमलेश जोशी, चंदन कनवाल, नवीन मेहता, राम सिंह जीना, पंकज,कनवाल, राजेंद्र कनवाल, सुंदर कनवाल, हेमचंद्र, बहादुर जीना, मनीष कनवाल, लक्ष्मी कनवाल, माया कनवाल, शोभा रावत, संजय कनवाल, चन्दन सवाल, बीना महाजन समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
16:34