Breaking News

नशे में धुत युवती का बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद काटी हाथ की नस

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा होने के बाद शराब के नशे में धुत होकर एक युवती ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने ब्लेड से हाथ की नस भी काट ली। हालत बिगड़ती देख राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई है। युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा शहर में चर्चा का विषय बना रहा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ निवासी एक युवती घूमने के लिए नैनीताल आई हुई थी। युवती एक लड़की के साथ तल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरी थी। गुरुवार देर शाम वह होटल में बॉयफ्रेंड के साथ फोन पर बात कर रही थी।

इसी दौरान युवती का अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद युवती ने काफी शराब पी और बाथरूम में जाकर हाथ की नस काट ली और नशे में धुत युवती होटल के कमरे से लेकर सड़क तक पहुंच गई। इस दौरान उसने बीच सड़क में जमकर हंगामा किया।

राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद युवती को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर अजहर ने बताया कि युवती की कलाई पर घाव हैं। फिलहाल उसे प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। वहीं तल्लीताल पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी है।

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
06:12