Breaking News

मुनस्यारी में 10 दिवसीय ‘हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण’ शुरू, पढ़ें पूरी खबर

मुनस्यारी: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के डॉ. आर एस टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुनस्यारी में सोमवार से 10 दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है।

पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व सरमोली वन पंचायत की सरपंच मल्लिका ‌विर्दी द्वारा किया गया। वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा पूर्व में 520 छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दे दी गई है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मल्लिका विर्दी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय जनमानस को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय इतिहास, भूगोल, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

विर्दी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि हमने अपने संगठन के तहत गांव में कई तरह के बदलाव किए। गांव को अपने पैरों पर खड़ा किया, महिला समूह को इकट्ठा किया, एक समूह बनाया जिसका नाम माटी रखा गया। तथा माटी संगठन के द्वारा सरमोली गांव में होमस्टे को क्षेत्रीय विकास का सशक्त माध्यम बनाने का कार्य किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गाइड की भूमिका बताते हुए कहा, कि हम कैसे अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं तथा हमें उसके लिए क्या-क्या कार्य करने चाहिए।

महाविद्यालय मुनस्यारी के प्राचार्य प्रो. हितेश कुमार जोशी ने हेरिटेज टूरिज्म एवं गाइड की भूमिका पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में स्थानीय विरासत, तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा तथा संगोष्ठी का आयोजन कर प्रशिक्षित कराया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कौशल विकास नोडल ऑफिसर डॉ रवि जोशी ने किया।

इस अवसर पर कंसलटेंट, टूरिज्म डिपार्टमेंट पिथौरागढ़ गौरव पंत, टूरिज्म डिपार्टमेंट पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र, क्षेत्रीय पर्यावरणविद थियो, सीनियर बर्ड वॉचर एवं गाइड, मुनस्यारी त्रिलोक सिंह, कृष्णा चन्द्र, डॉ. राहुल पाण्डेय, अमित कुमार टम्टा, दुर्गेश कुमार शुक्ला, डॉ. भागीरथी राणा, गंगोत्री रायपा, हेमा सोरागी, अंजलि रावत, मंजू फर्स्वाण सहित 30 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
00:21