Breaking News

उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

डेस्क। उत्तराखंड में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 3 लोगों घायल हो गए।

दोनों सड़क दुर्घटनाएं उत्तरकाशी जिले में हुई है। जानकारी के अनुसार, नगाण गांव मोटर मार्ग पर आज गुरुवार यानी आज सुबह एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें एक व्‍यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हुई है।‌ जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।

वहीं, पुरोला के गडोली-बनाल मोटर मार्ग पर बुधवार की रात को भसनु जंगल के पास एक यूटीलिटी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें खलाड़ी गांव के प्रमोद रावत की मौत हो गई

 

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …