Breaking News
Big news
Big news logo

उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): कार्रवाई के एवज में दुष्कर्म पीड़िता से कर डाली शारिरिक संबंध व 5 लाख की डिमांड, पूर्व थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

डेस्क। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पूर्व थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म पीड़िता से कार्रवाई के एवज में 5 लाख रुपए व शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की। जिसके बाद यह मामला हाई कोर्ट व डीजीपी तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपित पूर्व थानाध्यक्ष पर केस दर्ज कर लिया है।

मामला एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष तरूण से संबंधित है। तरुण पर महिला नेत्री ने ही दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। तरुण ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने मुखानी के थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट से संपर्क किया।

बताया जाता है कि तत्कालीन एसओ ने इसके एवज में पांच लाख की डिमांड के साथ शारिरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया। पीड़िता ने मोबाइल पर बातचीत रिकार्ड करने के साथ डीजीपी तक शिकायत कर दी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट में इसकी जानकारी दी जिसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी।

बुधवार को एकलपीठ में सुनवाई के दौरान मामले के विवेचनाधिकारी व रामनगर सीओ बीएस भाकुनी ने अदालत को बताया कि दीपक बिष्ट के विरुद्ध मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट ने इस जवाब से असंतुष्ट होकर दो बजे तक पूरे रिकॉर्ड मांगे हैं।

यह है मामला-
अभियोजन के अनुसार 26 अप्रैल को हल्द्वानी की महिला ने एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष तरुण पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। कहा कि उसे धमकाया जा रहा है। आरोपित उसे इंटरनेट मीडिया में बदनाम कर रहा है। पीड़िता के अनुसार उसके पति बीमार हैं। हर हफ्ते तीन बार डायलिसिस करा रहे हैं। जब उसने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की तो एसएचओ ने उनको फोन कर बुलाया। कोर्ट ने तरुण की अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान पीड़िता के अधिवक्ता ने घटना की जानकारी दी। आरोप लगाया कि आरोपी तरुण साह को राजनीतिक व पुलिस संरक्षण प्राप्त है।

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
11:13