अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में परिवर्तन पार्टी राज्य की अस्मिता के लिए संघर्ष करने वाली तमाम ताकतों के साथ मैदान में उतरेगी। बागेश्वर के सवाल पर परिवर्तन पार्टी के साथ तमाम राज्य की जो संघर्षशील व आंदोलनकारी ताकतें हैं उनके बीच विचार-विमर्श चल रहा है और जल्द ही हम एक ईमानदार और संघर्षशील प्रत्याशी को मैदान में उतारने की घोषणा करेंगे।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष तिवारी ने यहां कहा कि जिस तरह से भूमाफियाओं, कांग्रेस बीजेपी की सरकारों ने राज्य अस्मिता को खतरे में डाला है, उसके खिलाफ पार्टी बागेश्वर उपचुनाव के माध्यम से राज्य में बदलाव का एक नया अध्याय शुरू होगा।
तिवारी ने कहा कि जिस तरह 23 वर्षों से भाजपा कांग्रेस ने उत्तराखंड में राज कर तथा गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी न बनाकर यहां की जनता के साथ विश्वासघात किया है और भू माफियाओं के साथ मिलकर राज्य को खोखला किया है, उसके खिलाफ तमाम संघर्षशील ताकतों के साथ मिलकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी बागेश्वर उपचुनाव के द्वारा बदलाव की नींव स्थापित करेगी। जिसके लिए उत्तराखंड पार्टी ने तमाम संघर्षशील ताकतों को एक साथ आने की अपील की है।