Breaking News

Uttarakhand election 2022: प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को कुमाऊं के इस जिले में करेंगे जनसभा

डेस्क। विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आने के साथ ही भाजपा के केंद्रीय नेताओ का उत्तराखंड दौरा तेज हो गया है। मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) आगामी 12 फरवरी को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को अपराह्न 12 बजे रुद्रपुर के एफसीआई मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में नैनीताल और उधम सिंह नगर के समस्त भाजपा प्रत्याशी व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

आज पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी व रैली संयोजक राजेंद्र बिष्ट व जिला महामंत्री विवेक सक्सेना ने बताया कि मोदी की रैली के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोविड नियमों के अनुसार 70000 लोगों के यहां पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा का डंका बज रहा है और भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि इस पार्टी ने 70 साल में देश को तोड़ने का काम किया है। इस बार भी जनता कांग्रेस पार्टी को नकार देगी।

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
03:24