Breaking News

Breaking- करंट लगने से ग्रामीण की मौत, मचा कोहराम

ग्रामीण कुंजर को जिला अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने कुंजर को मृत घोषित कर दिया।

डेस्क। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीण घायल को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जगथाना गांव के भेहलकोडा तोक में एक मकान के लिंटर डालने के लिए झाप तैयार की जा रही थी। इसी दौरान एक लोहे का पाइप वहां से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया। पास में काम कर रहे कुंजर सिंह (44) पुत्र मंगल सिंह करंट की चपेट में आ गया और करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस पड़ा।

आनन-फानन में ग्रामीण कुंजर को जिला अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने कुंजर को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक अपने घर में इकलौता कमाने वाला था। उसके 3 नाबालिग बच्चे है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
00:49