Breaking News
Featured Video Play Icon

अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग): Bsc की छात्रा ने कमरे में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी हैरान कर देने वाली बात..

अल्मोड़ा।​ नगर में आत्महत्या की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। परीक्षा में फेल होने के डर के चलते एक छात्रा ने अपने कमरे में ही फांसी के फंदे में झूल आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतका यहां एसएसजे परिसर में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा थी।

मूल रूप से जिले के बाड़ेछीना व हाल में सुनारीनौला मोहल्ला निवासी नेहा (18) पुत्री भूपाल सिंह जीना ने गुरुवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली। दोपहर काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने खिड़की से अंदर देखा तो नेहा फंदे में लटकी हुई थी। आनन-फानन में घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें-

Almora: आम आदमी के लिए नियम-कानून और अफसरों को छूट… कमिश्नर व डीएम ने किया वन-वे सिस्टम का उल्लंघन

सूचना के बाद कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसएसआई अंबी राम मौके पर घटनास्थल पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। एसएसआई अंबी राम ने बताया कि मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतका ने लिखा है कि उसकी कैमिस्ट्री में बैक आने की आशंका है जिसके चलते वह यह कदम उठा रही है। इसके अलावा सुसाइड नोट में अन्य कई इमोशनल बातें ही मृतका ने लिखी है। मृतका के पास से एक ब्लेड भी मिला है, जिससे उसने अपने एक हाथ की नस भी काटी थी।

मृतका के पिता भूपाल सिंह जीना आर्मी से रिटायर्ड है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसआई अंबी राम ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना के आदेश के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है।

ताजा खबरो के लिए हमारे facebook पेज से जुड़ें

https://www.facebook.com/India-bharat-news-100730885867514/

whatsap group से जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/CEnPpuyXqfcIDgeQ8mRcEh

यूट्यूब चैनल से जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

india bharat news logo

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर SBI के एजीएम से मिले गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, उठाई यह मांग

  अल्मोड़ा: गेवाड़ विकास समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र की समस्याओं …