Breaking News

Breaking: अल्मोड़ा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्ध

अल्मोड़ा। नगर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बेखौफ चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जौहरी बाजार स्थित कपड़े की दुकान ‘श्याम लाल हीरा लाल एंड संस’ में आज दिनदहाड़े चोरों ने दुकान से एक स्मार्ट फ़ोन चोरी कर लिया।

दुकान स्वामी हर्षवर्द्धन साह ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 11 बजे दो फेरी वाले शीलाजीत बेचने को दुकान में आये थे। इसी बीच दुकान से उनका स्मार्ट फ़ोन अचानक गायब हो गया। जिसके बाद फेरी वाले अचानक वहां से फरार हो गए। दो संदिग्ध दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकान में प्रवेश करते दिख रहे है।

दुकान स्वामी हर्षवर्द्धन साह द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।

नगर में चोरों के हौसले बुलंद है। बीते दिन यहां नगर से लगे शैल में चोरों ने एक शिक्षिका का घर खंगाल दिया था। जहां से चोर 14 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

पूर्व में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा

इसके अलावा कुछ माह पहले चोरों ने अल्मोड़ा कोतवाली के ठीक बगल में लगी चाय की दुकान में धावा बोल दिया था। जहां से चोर हजारो की नगदी उड़ा ले गए थे। इस घटना को कई माह बीत गए। लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी।

लगातार चोरी की घटनाओं से व्यापारियों व स्थानीय लोगो मे आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस से फेरी व अन्य वजहों से नगर में आने वाले बाहरी संदिग्ध लोगों का सत्यापन व उनसे पूछताछ करने की मांग की है।

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
12:26