Breaking News

काम की खबर: अल्मोड़ा के इन केंद्रों में निशुल्क लगाई जा रही कोरोना की प्रीकॉशन डोज, ऐसे उठाये लाभ

अल्मोड़ा। प्रदेश के साथ ही अल्मोड़ा में भी कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगनी शुरू हो गयी है। प्रीकॉशन डोज सभी लाभार्थियों को निशुल्क लगाई जाएगी। इसके लिए अमृत महोत्सव अभियान आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी पंत ने बताया कि जनपद में 15 जुलाई से 30 सितम्बर, 2022 तक कोविड वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव अभियान आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसमें 18 वर्ष या उससे अधिक के पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रीकॉशन डोज जनपद के विकासखण्ड धौलादेवी के सीएचसी धौलादेवी, विकासखण्ड ताकुला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमेश्वर, विकासखण्ड लमगड़ा के सीएचसी लमगड़ा, विकासखण्ड भैसियाछाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाड़ेछीना, विकासखण्ड ताड़ीखेत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताड़ीखेत, विकासखण्ड द्वाराहाट के सीएचसी द्वाराहाट, विकासखण्ड चौखुटिया के सीएचसी चौखुटिया, विकासखण्ड भिकियासैंण के सीएचसी भिकियासैंण, विकासखण्ड देघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देघाट, विकासखण्ड सल्ट के सीएचसी सल्ट, रानीखेत में राजकीय चिकित्सालय रानीखेत एवं विकासखण्ड हवालबाग के बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा, राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में लगाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु समस्त 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों से अपील की है वे अपने जनदीकी सेशन साईट पर जाकर कोविड/को-वैक्सीन का Cowin.gov.in पर आनलाईन अपाइन्टमेंट द्वारा अपना कोविड वैक्सीनेशन की प्रीकॉशन डोज का वैक्सीनेशन करायें।

उन्होंने बताया कि प्रीकॉशन डोज हेतु लाभार्थी को पूर्व में दी गई वैक्सीनेशन से ही वैक्सीनेट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समस्त लाभार्थी पूर्व रजिस्ट्रड मोबाईल नम्बर व स्वयं का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ में लाना सुनिश्चित करेंगे।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: दो चचेरे भाई गांजा तस्करी में अरेस्ट, पिकअप में सब्जी बताकर गांजा कर रहे थे पार

अल्मोड़ा। नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। …

preload imagepreload image
00:22