Breaking News

बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा पहुंचे CS एस.एस संधु… जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

अल्मोड़ा: मुख्य सचिव डॉ एस.एस संधु एकदिवसीय दौरे पर आज अल्मोड़ा पहुंचे।दोपहर करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से वह अस्थायी हैलीपैड गरूड़ाबॉज पहुंचे। जिसके बाद सीएस कार से जागेश्वर पहुंचे। जहां जागेश्वर मंदिर के पुजारियों ने उनका स्वागत किया।

सबसे पहले सीएस एसएस संधू संग्रहालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जागेश्वर के मास्टर प्लान के तहत होने वाले विकास की कार्यवाही को लेकर जानकारी ली। जिसके बाद वह मंदिर परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने जागेश्वर के विकास को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जुलाई माह में श्रावणी मेले के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर का केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर मास्टर प्लान के तहत विकास करने की घोषणा की थी।

हिमाद्री हैण्डलूम ल निरीक्षण व अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर करेंगे चर्चा

मुख्य सचिव एसएस संधु जागेश्वर धाम के बाद डीनापानी पहॅुचकर हिमाद्री हैण्डलूम का निरीक्षण करेंगे। 12ः30 बजे हिमाद्री हैण्डलूम से प्रस्थान कर 1ः30 बजे वन विश्राम गृह बिनसर पहुॅचेंगे। 1ः30 बजे से 3ः15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

3ः15 बजे वन विश्राम गृह बिनसर से प्रस्थान कर 4ः15 बजे कसार देवी पहुॅचकर कसार देवी मन्दिर में श्रद्वालुओं हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। 4ः45 बजे कसारदेवी से प्रस्थान कर 5 बजे सर्किट हाउस पहुॅचकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साढ़े 5 बजे सर्किट हाउस से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Check Also

bribe

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में बढ़ रहे रिश्वतखोरी के मामले, पेशकार को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में आए दिन कहीं न कहीं से रिश्वतखोरी के मामले …

preload imagepreload image
05:37